खुर्जा: नगर में स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आर.के. पुरम के निकट हीरो होंडा शोरूम, पुराने जी.टी. रोड पर स्थित स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान सेंटर में फर्जी डिग्री के आधार पर अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन सेंटर संचालित होने का खुलासा हुआ। जांच में चिकित्सक की डिग्री फर्जी पाए जाने पर टीम ने सेंटर की मशीनों को सीज कर दिया और सेंटर संचालक पीयूष गोयल व चिकित्सक फिरोज आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच करती टीम, वीडियो
स्वास्थ्य विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. प्रवीण के नेतृत्व में गठित टीम ने तहसील प्रशासन के साथ मिलकर शनिवार को स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। जांच के दौरान पता चला कि सेंटर बिना वैध पंजीकरण और फर्जी डिग्री के सहारे चल रहा था, जिससे स्वास्थ्य विभाग को गुमराह किया जा रहा था। टीम ने अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन मशीनों को सीज कर दिया और आवश्यक दस्तावेज जब्त किए।
एसीएमओ डॉ. प्रवीण की तहरीर पर खुर्जा पुलिस ने सेंटर संचालक पीयूष गोयल और चिकित्सक फिरोज आलम के खिलाफ फर्जीवाड़े और अवैध रूप से सेंटर संचालित करने का मुकदमा दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अवैध सेंटर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 4 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कावड़ यात्रा पर रहा विशेष जोर
ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में महाशिवरात्रि के चलते 4 दिन बंद रहेगी अनाज मंडी, आढ़तियों ने लिया सर्वसम्मति से फैसला