Khabar Bulandshahr

खुर्जा में युवती से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

खुर्जा: क्षेत्र में एक युवती ने एक व्यक्ति पर खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

युवती ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार रात वह अपनी सहेली के साथ थी, जब एक बाइक सवार व्यक्ति ने घर छोड़ने का बहाना बनाकर उन्हें अपनी बाइक पर बिठाया। तहसील मार्ग पर सहेली को उतारने के बाद, वह युवती को हाईवे के पास एक सुनसान खेत में ले गया। वहां उसने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित उसे मंदिर मार्ग पर छोड़कर फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता ने शुरू में खुद को नाबालिग बताया था, लेकिन जांच में वह बालिग निकली। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।

ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड: गांव वासियों का कहना- जिस मकान में शव मिला.. उसका मकान मालिक दो दिन तक गांव में घूमता रहा.. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम की गठित, फावड़े बरामद होने की भी चर्चा

ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद के पिपैरा में जमीन में गढ़ा मिला युवक का शव, जुआ खेलने का था आदी.. गांववासियों का कहना- जुआ खेलने के दौरान हुई वारदात, एसपी देहात जांच के लिए मौके पर पहुंचे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़