Khabar Bulandshahr

नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 11,500 रुपये के जाली नोट किए बरामद

खुर्जा: देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 11,500 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात अगवाल फ्लाईओवर के पास की गई। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि खुर्जा देहात थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अगवाल फ्लाईओवर के पास एक संदिग्ध युवक मौजूद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11,500 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ध्रुव, पिता मंगल सिंह, निवासी ग्राम बरनई चतरखा, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई बताया। उसने खुलासा किया कि वह और उसका साथी अंशुल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चाय और गुटखे की दुकान चलाते हैं। दोनों की मुलाकात एक व्यक्ति रिंकू से हुई, जिसने कम समय में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। ध्रुव ने बताया कि वे रिंकू से 500 रुपये का एक नकली नोट 250 रुपये में खरीदते थे और फिर इन नोटों को छोटी दुकानों व होटलों में चलाते थे।पुलिस ने आरोपी ध्रुव को जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। रिंकू और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़े: माफिया हाजी आरिफ के खिलाफ जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, 22 लाख की संपत्ति कुर्क

ये भी पढ़े: खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा… नमकीन, कचरी के नाम पर रजिस्टर्ड फैक्ट्री में पैक हो रहा तंबाकू.. शुरू हुई जांच

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़