बुलंदशहर: अरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ “बकरा” को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। जरारा गांव का निवासी राकेश पिछले एक दशक से अरनिया पुलिस के लिए वांछित था और उस पर विभिन्न थानों में 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राकेश उर्फ बकरा, फ़ोटो
मुठभेड़ का विवरण
यह मुठभेड़ अरनिया थाना क्षेत्र के इसनपुर गांव के पास स्थित फ्लाईओवर पर हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि राकेश इलाके में मौजूद है। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से राकेश घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी राकेश उर्फ बकरा, वीडियो देखें
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह की बाइट सुनिए, वीडियो देखें
राकेश का आपराधिक इतिहास
राकेश उर्फ बकरा एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, नकबजनी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
बरामद सामान
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने राकेश के कब्जे से एक तमंचा, कुछ जिंदा और खोखा कारतूस, साथ ही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की है।
ये भी पढ़े: सपा का मिशन 2027: शिकारपुर में जोरदार तैयारी, कहा- अखिलेश को ही बनाएंगे सीएम