खानपुर: थाना क्षेत्र के गांव जाड़ोल में गुरुवार रात चोरों ने सिपाही के घर में सेंधमारी कर 15 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और 1 लाख रुपये नकदी चुरा ली। उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस इस चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर भी जांच कर रही है।
जाड़ोल निवासी डॉ. रोशन लाल जाटव गांव में क्लीनिक चलाते हैं। गुरुवार रात अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे। उनकी पत्नी शशि कौर और पुत्रवधू स्वेता दूसरे कमरे में थीं। रात के समय चोर घर में घुसे और सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती आभूषण और नकदी ले उड़े। डॉ. रोशन लाल के बेटे देवेश भारती यूपी पुलिस में सिपाही और हितेश भारती पीएसी में जवान हैं। सुबह परिवार को चोरी का पता चला। खानपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट्स सहित साक्ष्य जुटाए। एसओ धर्मेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि चोरी संदिग्ध लग रही है, क्योंकि घर से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़े: हर घर तिरंगा: स्वतंत्रता दिवस पर जिले में 5.40 लाख तिरंगा लहराएंगे, खींचा खाका, तैयारियां जोरों पर