Khabar Bulandshahr

खानपुर के कनौना इंटर कॉलेज में मच्छर मारने की दवा छिड़काव करने से 30 से अधिक छात्र- छात्राओं की तबियत बिगड़ी, कई बेहोश होकर जमीन पर गिरे, एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो खुद के वाहनों में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन.. जांच के लिए एसडीएम मौके पर

खानपुर: कनौना इंटर कॉलेज में कीटनाशक के छिड़काव के बाद 30 से अधिक छात्र- छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। इनमें से कई छात्र व छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीण जहां बीमार बच्चों की संख्या अधिक बता रहे, वहीं पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने 25 छात्र- छात्राओं की तबियत बिगड़ने की पुष्टि की है।

छात्रों के बेहोश होने के बाद परिजनों के आरोप

लापरवाही का आलम यह रहा कि तबियत बिगड़ने पर छात्र- छात्राओं ने सरकारी एम्बुलेन्स पर फोन किया, लेकिन कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची। आरोप है कि ना ही स्कूल प्रबंधन ने छात्र- छात्राओं के जाने के लिए किसी तरह के वाहन की व्यवस्था कराकर दी। बच्चों ने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने ही ले जाकर उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जांच के लिए एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं।

अपने वाहनों से छात्रों को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि दो दिन पहले मच्छर मारने के लिए दवा का छिड़काव किया गया था। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि एक दिन पहले ही मच्छर मारने के लिए दवा छिड़की। कमरे बंद कर दिए गए। जैसे ही अगले दिन विद्यालय खुलने पर छात्र- छात्राएं गए। सभी छात्र- छात्राएं कक्षा में बैठ गए। आरोप है कि उसी कीटनाशक दवा का असर छात्र- छात्राएं बर्दाश्त नहीं कर सके। छात्र- छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी। कई बेहोश भी हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि 30 से अधिक छात्र- छात्राओं की तबियत खराब होने की जानकारी है। इनमें 5 छात्र शामिल हैं। वहीं पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि 25 छात्र- छात्राओं की तबियत खराब हुई है। सभी छात्र- छात्राएं अब बेहतर स्थिति में हैं।

हालात की जानकारी देते स्थानीय लोग, वीडियो

पीएचसी पर डॉक्टर नहीं, फार्मासिस्ट के हाथ पांव फूले
छात्रों को तुरंत ही नजदीकी पीएचसी(प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में ले जाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पीएचसी में फार्मासिस्ट के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने निजी अस्पताल में ले जाने की राय दी। परिजन अपने अपने वाहनों से छात्र- छात्राओं को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां सभी का उपचार शुरू किया गया।

स्थिति संभालते अधिकारी, वीडियो

निजी अस्पताल में लगी भीड़
छात्र और उनके परिजनों के पहुंचने की वजह से निजी अस्पताल में भीड़ लग गई। हालांकि निजी अस्पताल के चिकित्सक- कर्मियों ने छात्र- छात्राओं का तुरंत ही उपचार शुरू कर दिया गया। इससे राहत भी मिली।

एसडीएम ने कहा, कड़ी कार्रवाई होगी
स्कूल प्रबंधन जहां दो दिन पहले छिड़काव की बात कर पल्ला झाड़ रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने साफ कर दिया है। मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये खबर भी पढ़े:युवा कांग्रेस कमेटी की घोषणा पर विवाद, गप्पी पंडित ने उठाए सवाल, बिना पूछे जिला उपाध्यक्ष बनाया, कांग्रेस का सदस्य तक नहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा- शिकारपुर के हैं गप्पी पंडित, जहांगीरबाद वाले से मतलब नहीं

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में हरियाली तीज का धूमधाम से उत्सव, नगर पालिका चेयरमैन का डांस वीडियो वायरल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़