Post Views: 114
शाहनवाज चौधरी
बुलंदशहर: ककोड़ में दो पक्षों में विवाद के बाद सरेआम ही फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। घटनाक्रम दो महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन ककोड़ पुलिस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, थाना ककोड़ क्षेत्र के मोहल्ला व्यापरियान में दो महीने पहले किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद एक पक्ष के लोग सड़क पर जमा हो गए। उसमें से कुछ युवकों ने फायरिंग की। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उसमें साफ दिख रहा है कि युवक सड़क पर खुलेआम फायरिंग कर रहा है।
स्थानीय पुलिस ने साधी चुप्पी
मामला दो महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो भी वायरल है। लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया है। पुलिस की चुप्पी अब सवालों के घेरे में हैं। पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में रफ्तार कार ने पिता पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत
ये खबर भी पढ़े बरतौली में बारात निकालने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, पथराव, कई लोग घायल