खेलते खेलते 5 का सिक्का गटक गया बच्चा, घर आकर सो भी गया, सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई तो मां- बाप की उखड़ने लगी सांसे, हायर सेंटर रेफर

बुलंदशहर: बच्चे क्या खा- पी रहे हैं। इसकी विशेष निगरानी रखने की जरूरत माता- पिता को होती है। ककोड़ क्षेत्र में लापरवाही वश परिजनों ने सिक्का बच्चे के हाथ में थमा दिया। खेल खेल में उसने सिक्का सटक लिया और वह आहार नाल में जाकर अटक गया। जिला अस्पताल के चिक्तिसकों ने बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
ये खबर भी पढ़कर देखें: जहांगीराबाद कपिल हत्याकांड: ‘खबर बुलंदशहर’ के रिपोर्टर की खबर पर मुहर, महिला ने कपिल से पीछा छुड़ाने के लिए भाई के साथ मिलकर मार डाला, चार गिरफ्तार
ककोड़ क्षेत्र के गांव भौपतपुर निवासी संदीप का 6 साल का बेटा अनुदीप गांव के निजी स्कूल में यूकेजी में पढ़ता है। पिता संदीप ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे अनुदीप घर से 5 का सिक्का लेकर बाहर अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए चला गया। खेलते खेलते 5 रुपये का सिक्का निगल लिया। आकर वह घर पर सो भी गया। सुबह गले में दर्द बताया कि पूछने पर बताया कि गिरने की वजह से दर्द हो रहा है। फिर खाना खिलाया तो उसे निगलने में परेशानी हुई। दोबारा डांटकर पूछा तो उसने बताया कि 5 रुपये का सिक्का गले में चला गया है। उसके बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका एक्सरे कराने की सलाह दी गई। एक्सरे में सिक्का गले में अटका हुआ आया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर परिजन बच्चे को हायर सेंटर लेकर चले गए।
ये खबर भी पढ़े: शराब के नशे में गंगा में डूबे दो युवक, एक बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी