भारत गोयल
जहांगीराबाद। आपके अपने न्यूज पोर्टल ”खबर बुलंदशहर” की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है। जो कुछ हमने अभी तक लिखा.. पुलिस की तफ्तीश में लगभग ऐसा ही कुछ सामने आया है। पिपैरा में हुए संजय उर्फ बिल्लू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। एक सप्ताह से कम समय में किए खुलासे में जिन अफसरों ने मुख्य भूमिका निभाई, नीचे सबका विवरण है। पुलिस अफसरों का कहना है कि शराब बाजी की पार्टी के बीच हुई बहस बाजी में आरोपियों ने संजय को मौत के घाट के उतार दिया गया। वार इतने खतरनाक थे कि चाकू भी गले में अटककर टूट गया था। जब इतने में भी संजय नहीं मरा तो आरोपियों ने उसके सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की जांच में इस हत्याकांड में मुख्य दो आरोपी सामने आए हैं।
पोस्टमार्टम में बरामद हुआ टूटा चाकू
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संजय के गले मे इतनी तेजी से वार किया गया कि चाकू गले के अंदर ही टूट गया। पोस्टमॉर्टम में टूटा हुए चाकू बरामद हो चुका है।
पिपैरा संजय हत्याकांड की पहली खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद के पिपैरा में जमीन में गढ़ा मिला युवक का शव, जुआ खेलने का था आदी.. गांववासियों का कहना- जुआ खेलने के दौरान हुई वारदात, एसपी देहात जांच के लिए मौके पर पहुंचे
आरोपी अमित वाल्मीकि को भेजा जेल
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अमित वाल्मीकि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग खंगाले हैं। घटना के पीछे शराब पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा ही वजह बना है, जिसकी वजह से संजय उर्फ बिल्लू की जान चली गई।
पिपैरा हत्याकांड की दूसरी खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड: गांव वासियों का कहना- जिस मकान में शव मिला.. उसका मकान मालिक दो दिन तक गांव में घूमता रहा.. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम की गठित, फावड़े बरामद होने की भी चर्चा
डंडे से सिर पर किया अंतिम वार
चाकू लगने पर संजय जब जमीन पर पड़ा तड़पने लगा तब अमित और उसके साथी भूरा ने उसके सिर पर डंडे से वार कर मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद दोनों में मिलकर लाश को जमीन में दफनाकर ठिकाने लगा दिया।
पिपैरा हत्याकांड की तीसरी खबर यहां पढ़े:एक्सक्लूसिव: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड फॉलोअप: मृतक की छाती में छेद मिला, जीभ और आंख बाहर निकली.. हथियार से वार या गला दबाकर हत्या करने के एंगल की जांच में भी जुटी पुलिस.. शव को गलाने के लिए गड्ढे में डाला था नमक
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
पुलिस पर लगातार इस हत्याकांड के खुलासे के दवाब बना हुआ था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया तो उसने सारे राज उगल दिए। लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। हालांकि कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह का दावा है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिपैरा हत्याकांड की चौथी और मुख्य खबर यहां पढ़े: एक्सक्लूसिव: पिपैरा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, चाकू से गले पर कई वारकर की संजय की हत्या, शव छिपाने के लिए बिजली कटवाने की चली चाल…पुलिस का दावा- जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी
एसएसपी-एसपी देहात रणनीतिकार, कोतवाल बने पालनहार
बुलंदशहर में कोई भी बड़ा जघन्य कांड हो तो उसमें एसएसपी-एसपी की बड़ी भूमिका होती है। घटनाक्रम को लेकर कार्रवाई किस तरह से की जानी है। अपराधी किस तरह से दबोचे जाने हैं। उसकी पूरी प्लानिंग सीनियर अफसर ही तय करते हैं। इस मामले में भी एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह सक्रिय हुए। उन्होंने अधीनस्थ अफसरों के साथ मिलकर इस हत्याकांड का कैसे खुलासा किया जाए? उसका खाका खींचा। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने वरिष्ठ अफ़सरों के आदेशों को ध्यान में रख एक सप्ताह से कम समय में ही पूरा खुलासा कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने साफ कहा कि मुख्य आरोपी जहां भी दुबका रहे, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
खुलासे में इन अफसरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह

जहांगीरबाद कोतवाल रामफल सिंह
कोतवाली प्रभारी का बयान
संजय की गले पर चाकुओं से वारकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में चाकू अटकने की बात सामने आई है। मुख्य आरोपी भूरा भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
रामफल सिंह, कोतवाली प्रभारी, जहांगीराबाद
ये खबर भी पढ़े: एसटीएफ अफसर बता नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
ये खबर भी पढ़े:सावन शिवरात्रि: बरासऊ शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, हरिद्वार-ऋषिकेश, गंगोत्री, अनूपशहर से लाए गंगाजल से हुआ जलाभिषेक