भारत गोयल
जहांगीराबाद: जहांगीरबाद के पिपैरा गांव में हुए सनसनीखेज संजय हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। जहां पकड़े गए पहले आरोपी अमित वाल्मीकि के कबूलनामे में बात सामने आई थी कि चाकू घोपने के बाद सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अब पकड़े गए मुख्यारोपी से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पहले चाकू घोंपा, फिर भी संजय भागता रहा तो उसके सिर पर डंडे से वार किया। उसके बाद भी मौत नहीं हुई तो गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अब पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी रोहित राघव उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है।
पिपैरा हत्याकांड की मूल खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद के पिपैरा में जमीन में गढ़ा मिला युवक का शव, जुआ खेलने का था आदी.. गांववासियों का कहना- जुआ खेलने के दौरान हुई वारदात, एसपी देहात जांच के लिए मौके पर पहुंचे
पिपैरा के संजय हत्याकांड का मुख्य आरोपी रोहित भूरा, वीडियो
खरीददारी के बाद शराब और साजिश
रोहित राघव भूरा ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी अमित वाल्मीकि जहांगीराबाद में खरीदारी करने के बाद पिपैरा गांव लौटे थे। अमित वाल्मीकि के पैसे खर्च हो गए। वह काम पर जाने के लिए पैसे देने का दवाब बनाने लगा। दोनों ने बंद पड़े मकान में शराब पीने का प्लान बनाया। इस दौरान अमित ने पैसे खर्च होने की बात कही और दिल्ली जाने के लिए रोहित से पैसे जुटाने को कहा। इसी बीच, संजय उर्फ बिल्लू मकान के पास से गुजर रहा था।
पिपैरा हत्याकांड की दूसरी खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड: गांव वासियों का कहना- जिस मकान में शव मिला.. उसका मकान मालिक दो दिन तक गांव में घूमता रहा.. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम की गठित, फावड़े बरामद होने की भी चर्चा
शराब के लिए बुलाया, फिर शुरू हुआ खूनी खेल
रोहित ने संजय को आवाज देकर मकान में बुलाया। शराब मंगाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि संजय ने घर से भागने की कोशिश की। तभी अमित ने उसे कोलिया में फंसाकर दबोच लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर संजय पर क्रूर हमला किया। पहले उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया, लेकिन संजय तब भी जिंदा था। फिर दोनों ने उसके सिर पर डंडे से प्रहार किया। हैरानी की बात यह है कि इतने के बाद भी संजय की सांसें चल रही थीं। आखिरकार, दोनों ने उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली।
पिपैरा हत्याकांड की तीसरी और खुलासे की खबर यहां पढ़े:एक्सक्लूसिव: ”खबर बुलंदशहर” की खबर पर फिर मुहर: पिपैरा का संजय हत्याकांड: संजय के गले में टूटा चाकू.. जब नहीं मरा तो डंडे से वार कर उतारा मौत के घाट..शराबबाजी में किया झगड़ा
पुलिस की कार्रवाई और साक्ष्य
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोहित राघव भूरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू का टूटा हुआ हिस्सा और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़े:पहासू में पेट्रोल पंप पर दबंगों की गुंडागर्दी, बाइक सवारों ने युवक को पीटा, पुलिस जांच में जुटी