Khabar Bulandshahr

जहांगीरबाद में ई-रिक्शा चालक को पीटा, विरोध में चालकों का हंगामा, नई मंडी गेट पर लगाया जाम, लोग परेशान

भारत गोयल
जहांगीराबाद: नई मंडी गेट पर उस समय हंगामा मच गया, जब दर्जनों ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका द्वारा की जा रही जबरन शुल्क वसूली के खिलाफ सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। चालकों ने ठेकेदार के कर्मचारियों पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा संचालित ठेकेदार मनमाने ढंग से उनसे भारी-भरकम शुल्क वसूल रहे हैं। विरोध करने पर ठेकेदार के कर्मचारी न केवल गाली-गलौज करते हैं, बल्कि मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं।

ई रिक्शा चालक के साथ की मारपीट
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक एक किसान की सब्जी उतारने के लिए नई मंडी पहुंचा था। तहबाजारी वसूलने वाले ठेकेदार के कर्मचारी ने चालक से पर्ची कटवाने की मांग की। चालक ने बताया कि उसकी पर्ची बुलंदशहर बस स्टैंड पर कटती है, इसलिए उसकी पर्ची मत काटो, लेकिन कर्मचारी ने उसकी बात न मानते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। गुस्साए चालक ने तुरंत अपने साथी ई-रिक्शा चालकों को सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में चालक नई मंडी गेट पर एकत्र हो गए और ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ई रिक्शा चालकों ने कहा- जबरन हो रही तहबाजारी(वीडियो)

रिक्शा चालकों ने सड़क पर जाम लगाया
नई मंडी गेट पर एकत्रित होकर सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही जहाँगीराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चालकों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारी चालकों से बातचीत कर उन्हें शांत किया और जाम खुलवाया। चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जबरन शुल्क वसूली पर रोक लगाई जाए और ठेकेदार के कर्मचारियों की अभद्रता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जाम खुलवाती पुलिस(वीडियो)

तहबाजारी पर सवाल:
गौरतलब है कि बुलंदशहर जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर तहबाजारी वसूली की प्रथा बंद हो चुकी है। लेकिन जहाँगीराबाद नगर पालिका ने कथित तौर पर कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में तहबाजारी का ठेका दे दिया है, जिसके चलते स्थानीय ई-रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त है।

ये खबर भी पढ़े:सिकंदराबाद में पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल

ये खबर भी पढ़े:नया मुकदमा दर्ज: स्क्रैप माफिया रवि काना व 22 अन्य पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, सामूहिक दुष्कर्म से लेकर अवैध वसूली तक के गंभीर आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़