Khabar Bulandshahr

अग्रसेन मंडल के भाजपा मंडलाध्यक्ष का दावा- मेरी शिकायत पर हटे जहांगीराबाद सीएचसी प्रभारी……सीएमओ ने कहा- सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में परफॉर्मेंस खराब, इसलिए हटाया

भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई वर्षों से जमे सीएचसी प्रभारी डॉ आशीष मुद्गल का तबादला भी जिले में चर्चा का विषय बन गया है। अग्रेसन मंडल के भाजपा मंडलाध्यक्ष ने जहां दावा किया कि उनकी शिकायत पर प्रभारी को जहांगीराबाद से हटाया है। वहीं सीएमओ ने साफ किया है कि जहांगीराबाद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आशीष मुदगल की सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में परफॉर्मेंस खराब थी। इसी वजह से उन्हें हटाया गया। सीएचसी प्रभारी का तबादला अब उपजिला क्षय अधिकारी के पद पर हुआ।

पहले समझिए, हुआ क्या था?
अग्रसेन मंडलाध्यक्ष बिल्लू पंडित ने बताया कि बीती 9 फरवरी को जहाँगीराबाद में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। उसके क्लेम के सम्बंध में 12 जुलाई को बीमा कम्पनी के कर्मचारी के साथ सीएचसी गए थे। जहां मौजूद सीएचसी प्रभारी डॉ आशीष मुद्गल का व्यवहार आम लोगों के साथ भी बहुत खराब था। काफी देर इंतज़ार करने के बाद जब मंडलाध्यक्ष बिल्लू पंडित और बीमा कम्पनी के कर्मचारी ने क्लेम के सम्बंध में जरूरी कागज़ात सीएचसी प्रभारी से मांगे तो सीएचसी प्रभारी ने मंडलाध्यक्ष बिल्लू पंडित और बीम कम्पनी के कर्मचारी के साथ भी अभद्रता की। जिसके बाद मंडलाध्यक्ष ने पूरे मामले से बुलन्दशहर सांसद को अवगत कराया और एक लिखित शिकायती पत्र सीएमओ बुलन्दशहर को भी सौंपा। बिल्लू पंडित का दावा है कि उसी शिकायत का संज्ञान लेकर सीएमओ ने डॉ आशीष मुद्गल को जहांगीराबाद से हटाया है।

अब सीएमओ की सुनिए
सीएमओ डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना समेत स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। उसमें सीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष मुदगल की परफॉर्मेंस बेहद खराब मिली। उसी के आधार पर उन्हें हटाया गया है। भाजपा नेता के दावे पर उन्होंने कहा कि कहने वाले कुछ भी कह सकते हैं।

ये खबर भी पढ़े: पति के सामने ही प्रेमी से बनाती संबंध, पति से कहती- तू ये देखकर ही मर जाएगा.. हमारा रास्ता साफ हो जाएगा, आखिर में पति ने दे दी जान

ये खबर भी पढ़े:कांवड़ यात्रा में चिकित्सा सेवा के लिए राष्ट्र चेतना मिशन की टीम रवाना

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़