Khabar Bulandshahr

रक्षाबंधन की सुबह गंगा के तेज बहाव में बहा जहांगीरबाद का पवन, नहाने के बाद जल लेने दोबारा गया गंगा के अंदर

भारत गोयल
जहांगीराबाद। रक्षाबंधन की सुबह एक परिवार में मातम छा गया। नगर से अहार थाना क्षेत्र स्थित श्रीसिद्ध बाबा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गया एक युवक तेज बहाव में बह गया। बहाव इतना तेज था कि डूब रहे व्यक्ति को सम्भलने का मौका ही नहीं मिला। गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई हैं। त्यौहार की सुबह हुए इस हादसे की खबर परिवार को मिलते ही कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक नगर के पुख्ता बाजार निवासी पवन अग्रवाल पुत्र राम बाबू प्रत्येक माह पूर्णिमा और अमावस्या को गंगा स्नान के लिए सिद्ध बाबा स्थित गंगाजी जाते थे। रक्षाबंधन की सुबह भी वह अपने दो दोस्तों के साथ गंगाजी नहाने सिद्धबाबा गए। गंगा का बहाव तेज होने के कारण वह तेज बहाव में उलझ गए और बहते हुए चले गए।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में आदर्श नगर का क्रूर घरेलू नौकर: गाय और कुत्ते की कर दी हत्या, चोरी का भी आरोप

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पवन नहाकर लौट आया था। दोबारा गंगा जल लेने गया था। गंगाजी में ज्यादा आगे जाने से उसने रोका भी था तो उसने यह कहकर कि “उसे तैरना आता है” बात को अनसुना कर दिया। जैसे ही वह गंगाजी में आगे बढ़ा गंगा का तेज बहाव उसे अपने साथ बहाकर ले गया।

तीन बच्चों का पिता है पवन
पवन की दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हाल ही में पक्की हुई थी। इस हादसे ने पूरे परिवार के सामने समस्या खड़ी कर दी है। परिवार सहित सभी लोग उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन कनविक्शन में प्रदेश में प्रथम, 38 दिनों में 167 मामलों में 245 दोषियों को सजा

ये भी पढ़े: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा: निःशल्क बस सेवा, फ्री में सफर करेंगी बहने, खुर्जा डिपो से 100 से अधिक बसें संचालित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़