भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर स्थित दरबार बैंड वाली गली में इरशाद का ढाई वर्षीय बेटा अदनान खेलते समय घर के पास खुले नाले में गिर गया। काफी देर बाद बच्चे को नाले से निकाला गया। उसे तुरंत जहांगीराबाद के अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बुलंदशहर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों पर नाले पर सुरक्षा रेलिंग न लगाने और इसी कारण हादसा घटित होने का आरोप लगाया है।

अदनान का फोटो
सीसीटीवी फुटेज में नाले में गिरता दिख रहा अदनान, वीडियो
क्या हुआ घटनाक्रम
अदनान अपनी मां नगमा और पिता इरशाद के साथ गुरुवार को शेरपुर में किसी की गमी में शामिल होने आया था। रात को वह जहांगीराबाद के दरबार बैंड वाली गली में अपनी मां के मायके में रुका। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अदनान घर से बाहर खेलने निकला। वह घर के पास ही नाले के किनारे खेल रहा था, तभी वह नाले में गिर गया। काफी देर तक अदनान के न मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। एक बच्चे ने बताया कि उसने अदनान को नाले में गिरते देखा। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें हादसे की पुष्टि हुई।
अदनान की नानी ने स्थानीय प्रशासन पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप, देखें वीडियो
काफी देर बाद नाले में मिला
परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत नाले में खोज शुरू की, जहां अदनान बेहोशी की हालत में मिला। उसे तत्काल जहांगीराबाद के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे बुलंदशहर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन बच्चे को लेकर बुलंदशहर गए हैं।
इसी नाले में गिरा अदनान, देखें वीडियो
परिजनों का आरोप: नाले पर सुरक्षा रेलिंग की कमी, जिम्मेदार मौन
परिजनों ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नाले पर कोई सुरक्षा जाल या रेलिंग नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। पूरे मामले में जिम्मेदार मौन हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस नाले में आए दिन लोग गिरते रहते हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने मांग की है कि नाले पर तत्काल सुरक्षा रेलिंग लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
मौके पर मौजूद लोगों की भीड़
परिवार में मातम, सलामती की दुआ
अदनान की मां का मायका जहांगीरबाद है जबकि उसकी ससुराल अलीगढ़ के किसी गांव में है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजन और रिश्तेदार अदनान की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर के बनेल गांव में मकान ढहने से तीन घायल, पीड़ित परिवार ने मांगी सरकारी मदद
ये खबर भी पढ़े:श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर गुरु पूर्णिमा पर्व की धूम, आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने किया गुरुसत्ता का पूजन