भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर में पाइप लाईन को लेकर सड़क उखाड़े जाने का मसला गंभीर बना हुआ है। नगरपालिका सूत्रों ने बताया कि मामले को ‘खबर बुलंदशहर’ न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया तो उसका असर ये हुआ कि बुलंदशहर कार्यालय से जलनिगम के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और ठेकेदार दौड़े चले आए। गुरुवार को जल निगम बुलंदशहर के सहायक अभियंता (ए.ई.) प्रवीण कुमार, अवर अभियंता लवकुश कुमार और ठेकेदार कपिल शर्मा (मैसर्स धनीराम शर्मा, मेरठ) ने जहांगीराबाद का दौरा किया। उन्होंने व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की।
जलनिगम एई जहाँगीराबाद पहुंचे
व्यापारियों ने खोदी गई सड़क और इसके मरम्मत कार्य में देरी को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कीं। सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बीओक्यू के अनुसार, सड़क की मरम्मत 4 इंच सीसी और 3 इंच पीसी के रूप में की जाएगी। मरम्मत के लिए आवश्यक कंक्रीट सामग्री खुर्जा आरएमसी से तैयार होकर लाई जाएगी। 1 करोड़ 5 लाख रुपये के इस प्रोजेक्ट में 1650 मीटर पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य है, जिसमें से 700 मीटर पाइपलाइन का कार्य पूरा हो चुका है। इस हिस्से की सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू होगा।
खबर बुलंदशहर न्यूज पोर्टल(वेबसाइट) ने जलनिगम और जहांगीरबाद नगरपालिका की लापरवाही को कर दिया था पहले ही उजागर, मूल खबर पढ़िए:जलनिगम ने जहांगीराबाद को बनाया ‘नरक’, खोद दी सड़कें, आमजन- व्यापारी हलकान… बदहाल सड़कों पर पालिका ने भी मूंदी आंख, जलनिगम पर ही फोड़ा ठीकरा
काम जहांगीरबाद में, खुर्जा में सामग्री क्यों बन रही
व्यापारियों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य जहाँगीराबाद में हो रहा है। घटिया माल लगा तो परेशानी भी जहांगीराबाद व्यापारियों को भुगतनी है। फिर जलनिगम अफसर निर्माण सामग्री को खुर्जा में बनवाने के लिए उतावले क्यों हैं? काम जहांगीराबाद चल रहा है तो यहीं तो निर्माण सामग्री भी बनवाएं।
यहां मुकर गए एई
व्यापारियों ने पाइपलाइन के पानी के प्रेशर की जांच के लिए बड़ी पाइपलाइन का प्रेशर टेस्ट करने की मांग की, जिसे एई ने अस्वीकार कर दिया। इसके अलावा, कुछ गंभीर आरोप भी सामने आए। मजदूरों और सुपरवाइजर पर बिना अनुमति के लालकुए से आगे कुछ अवैध कनेक्शन देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सुपरवाइजर ने 1000-1500 रुपये लेकर अनधिकृत कनेक्शन दिए, जबकि इस पाइपलाइन से केवल मोहल्ले की मेन लाइन को जोड़ा जाना था।
जलनिगम बुलंदशहर एई का बयान सुनिए(वीडियो)
नगरपालिका खामोश क्यों?
शहर में कोई भी काम हो। बाहर की कोई संस्था काम भी करे तो जवाबदेही नगरपालिका की होती है। शासनदेश या अपनी तरफ से लिखापढ़ी कर संबंधित संस्था की जवाबदेही नगरपालिका तय कर देती है। लेकिन शहर को नरक बनाने वाले जलनिगम के मामले में नगरपालिका एकदम खामोश हो गई है। इस मामले में नगरपालिका ईओ से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
ये खबर भी पढ़िए: टिहरी ट्रक हादसा: सिकन्द्राबाद में एक साथ जली तीन चिताएं, हर आंख नम.. परिवारों में कोहराम
ये खबर भी पढ़िए:ऑपरेशन कन्विक्शन: हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, छह-छह हजार का अर्थदंड