Khabar Bulandshahr

”एक्सक्लूसिव”- खबर बुलंदशहर’ की खबर पर मुहर: जहांगीराबाद कपिल हत्याकांड का खुलासा: बहन की सुरक्षा के लिए कुत्ते को छोड़ा, फिर भी नहीं माना कपिल तो भाई ने बहन के साथ संडासी से सिर पर वार कर की हत्या

भारत गोयल
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव खालौर में हुए कपिल हत्याकांड की आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस या प्रेस रिलीज़ आना बाकि है, लेकिन पुलिस सूत्रों ने जो घटनाक्रम का खुलासा किया है। वह रौंगटे खड़े कर देने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव की ही महिला ने कपिल से पीछा छुड़ाने के लिए भाई और पति के साथ उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा था। आरोप है कि कपिल अवैध संबंधों के सिलसिले को जारी रखना चाहता था। महिला उससे पिंड छुड़ाना चाहती थी। कपिल को ठिकाने के लिए रात का वक्त चुना। रात के अंधेरे में ही बारिश का फायदा उठाते हुए कपिल की हत्या की और उसका शव घर से दूर ईंख के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। कुछ ही घंटे में खुलासा करने की वजह से इसे जहांगीराबाद पुलिस के गुडवर्क के तौर पर देखा जा रहा है।


हुआ क्या था?
सोमवार की शाम को खालौर-जटपुरा मार्ग पर स्थित एक ईंख के खेत में कपिल चौधरी(30) का शव बरामद हुआ था। घटना की सूचना पर एसपी देहात और सीओ अनूपशहर स्थानीय पुलिस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने प्रेम सम्बंध से लेकर रंजिश तक सभी पहलुओं पर जांच की।

कपिल से छुटकारा पाने को लिया भाई का सहारा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच आगे बढ़ी तो मामला प्रेम प्रसंग पर टिका हुआ पाया गया। दरअसल, कपिल के गांव की ही शादीशुदा महिला से प्रेम सम्बन्ध थे। गांव में बदनामी के डर से महिला पिछले काफी समय से कपिल से पीछा छुड़ाना चाह रही थी। कपिल जबरन अवैध संबंध जारी रखना चाहता था। इससे परेशान होकर महिला ने सारी बात अपने पति और सैदपुर निवासी अपने भाई को बताईं।

पति शांत रहा, भाई आगे आया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब महिला ने पति को पूरा घटनाक्रम बताया तो पति की प्रतिक्रिया कोई खास नहीं थी। महिला को लगा कि अकेले पति के साथ रहकर कपिल से नहीं निपट सकती है। महिला को भाई का ख्याल आया और उसने भाई के सामने सारा घटनाक्रम खोलकर रख दिया। बस यहीं से कपिल के हत्याकांड का खेल रचना शुरू हुआ।

भाई ने बहन की सुरक्षा के लिए कुत्ता लगाया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाई ने बहन की सुरक्षा के लिए कुत्ता उसके घर पर छोड़ दिया। लेकिन कपिल उस कुत्ते को पुचकारता और कुछ खिलाता। घर में अंदर चला जाता। कुत्ते ने काटना तो दूर कपिल पर भौंकना तक छोड़ दिया था। आरती ने फिर अपने भाई से मदद मांगी जिसके बाद भाई ने बहन, उसके पति और सिकन्द्राबाद थाना क्षेत्र के गांव मुरादाबाद निवासी एक युवक को भी इस योजना में शामिल कर लिया। रविवार की देर रात कपिल को प्लानिंग के तहत बुलाया गया। जैसे ही कपिल आरती से मिलने पहुंचा तभी भाई और अन्य ने उसे दबोच लिया। कपिल ने बचाव के लिए हाथापाई की इसी बीच महिला के भाई के हाथ रसोई में काम आने वाली सिंडासी लग गई और उसने कपिल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सभी आरोपियों ने रात के अंधेरे में ही कपिल के शव को ईंख के खेत में फेंक दिया और घर आकर सुबूत मिटाने के लिए खून के धब्बों को धो दिया।

पेट्रोल पंप पर काम करना दिखाता रहा पति, बैंजीन ने खोला राज

कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर बैंजीन टेस्ट करवाया गया, जिसके बाद खून के धब्बे उभर कर सामने आ गए। इस पूरे घटनाक्रम में योजना के अनुसार महिला का पति पेट्रोल पंप पर ड्यूटी करता रहा। मंगलवार की देर शाम मृतक कपिल के भाई रविन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी। सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जहाँगीराबाद कपिल हत्या कांड की सबसे पहले ब्रेक की ये खबर पढ़े: एक्सक्लूसिव: सिर पर धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका, ईंख के खेत में मिली लाश, एसपी देहात जांच को पहुंचे

ये खबर भी पढ़े:मेरठ एडीजी, डीआईजी ने महादेव पर चढ़ाया जल, पूजा अर्चना की… बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़