नोट: प्रतीकात्मक फोटो
भारत गोयल
जहांगीराबाद। नगर के टीचर्स कॉलोनी में एक दम्पत्ति द्वारा खतरनाक प्रजाति के कुत्ते को खुला घुमाने पर विवाद का मामला सामने आया है। एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कुत्ते की प्रजाति पिटबुल बताई जा रही है।
टीचर्स कॉलोनी निवासी एक रिटायर्ड फौजी ने तहरीर में बताया है कि 18 अगस्त की सुबह उसी मौहल्ले में रहने वाली एक दम्पत्ति अपने पिटबुल नस्ल के कुत्ते को घुमा रहे थे। दम्पत्ति द्वारा घुमाए जा रहे कुत्ते ने सड़क पर घूमने वाले एक कुत्ते का मुंह अपने जबड़ो में दबोच लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शोर सुनकर जब वह बाहर निकले तो कुत्ते का मालिक स्ट्रीट डॉग को ही डंडे से मार रहा था। स्ट्रीट डॉग द्वारा चीखने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जब दम्पत्ति के परिवार के बुजुर्ग से इस मामले में शिकायत की गई तो वह उल्टा उन पर ही आग बबूला हो गए और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लेकर दम्पत्ति से सम्पर्क भी किया है। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराई गई है। दम्पत्ति को कुत्ता खुला न घुमाने की हिदायत दी है। भविष्य में दोबारा ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: घर से उड़ाए बंदूक, कारतूस और मोबाइल.. शातिर चोर स्वाट टीम के हत्थे चढ़ा
ये भी पढ़े:मोबाइल छिनैती गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार