Khabar Bulandshahr

पत्नी के शराब पीने से रोकने पर पति ने लगाई फांसी

जहांगीराबाद: किशनपुर निवासी 35 वर्षीय ओंकार पुत्र धर्मवीर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी द्वारा शराब पीने से रोकने के बाद उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना डायल 112 पर मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक(वीडियो)

दोनों के बीच होती थी कलह
पति ओंकार जब घर आता और उसकी पत्नी को शराब पीने की जानकारी हो जाती तो दोनों के बीच झगड़ा हो जाता था। झगड़ा इतना बढ़ जाता कि कई बार घर से बाहर निकलने की नौबत तक आ जाती। इस बार फिर शराब को लेकर विवाद हुआ और विवाद मौत होने तक पहुंच गया। हालांकि पुलिस हत्या- आत्महत्या सभी एंगल से जांच में जुटी है।

ये खबर भी पढ़े:एक्सक्लूसिव: बुलंदशहर जाना था सांस का मरीज, एम्बुलेंस वाले जहांगीराबाद ले आए, इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मौत, परिजनों को पीटा

ये खबर भी पढ़े:आम का लालच देकर 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, अधेड़ गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़