Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में नवीन बंसल बने श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष

भारत गोयल
जहांगीराबाद: श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी की वार्षिक बैठक टाउन स्कूल स्थित पाठक आवास पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नवीन बंसल को कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही मुकेश लोधी और रामगोपाल बंसल को उपाध्यक्ष, शिवम गुप्ता को अष्टमी व एकादशी महाकाली सेवा समिति का अध्यक्ष, और सौरभ विरदी को रामबारात मेले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। केपी सैनी और राहुल बंसल को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि वीरपाल शर्मा को कमेटी का कानूनी सलाहकार चुना गया।नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने पारंपरिक ढंग से पगड़ी, पटका और फूलों की माला पहनाकर किया।

बैठक की अध्यक्षता कमेटी के संस्थापक रामहरि गोयल ने की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन बंसल ने आगामी रामलीला आयोजन को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य इस बार भी रामलीला और इससे जुड़े सभी कार्यक्रमों को जनता के सहयोग से भव्य और यादगार बनाना है।”बैठक में महासचिव अशोक गिरी, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, बब्बू पंडित, गोपाल शास्त्री, नंदन गोयल, नवीन गोयल, संजय बंसल, संदीप गोयल, मुकेश भारद्वाज, राजा बाबू, केपी लोधी, महेंद्र जिंदल, गौरव पाल गर्ग, मुक्की सिंघल, राहुल बंसल, नितीश अग्रवाल, प्रिंस जोशी, सुमित दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: NH34 हादसा फॉलोअप: सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने बुलंदशहर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना.. बोले- ट्रैक्टर ट्रॉली पर ऐसे न करें सफर, सरकार उठाएगी कदम.. जिला स्तर पर जारी होंगे निर्देश.. हादसे पर खुद सीएम योगी की नजर

ये भी पढ़े: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, वाहन चालक फरार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़