Khabar Bulandshahr

वैश्य महिला सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया कान्हा जी का छठी उत्सव.. झूमे भक्तजन

जहांगीराबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के बाद वैश्य महिला सेवा समिति ने नगर के श्रीजी फार्म हाउस में भगवान श्रीकृष्ण की छठी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर फार्म हाउस को फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे भगवान का दरबार भक्ति और उत्साह से सराबोर नजर आया।

मधुर भजनों ने बांधा समां
कार्यक्रम में जहांगीराबाद के प्रसिद्ध भजन गायक सुमित गोयल, विक्की गोयल और शिवम सोनी ने अपनी मधुर आवाज में भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी। सुमित गोयल के भजन ‘नंद भवन में बाजत आज बधाई…’ ने सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्तों ने ठाकुर जी के जन्म की खुशी में जमकर बधाई गीत गाए और उत्साह के साथ उत्सव में भाग लिया।

विधि-विधान से हुई छठी की पूजा
कार्यक्रम के दौरान पायल गोयल और विक्की गोयल ने पूरे विधि-विधान के साथ कान्हा जी की छठी की रस्म संपन्न की। इस अवसर पर सभी भक्तों को खिलौने और अन्य उपहार वितरित किए गए, जिसने उत्सव की रौनक को और बढ़ा दिया।

कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों को कढ़ी-चावल का स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में वैश्य महिला सेवा समिति की सदस्याओं पायल गोयल, वंदना अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, दीपा अग्रवाल और सौरभ विरदी ने विशेष योगदान दिया।

ये भी पढ़े:महिला ने पति और ननदों पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

ये भी पढ़े:झगड़ा रोका तो सिकंदराबाद में दुकानदार पर हमला: तमंचे की बट से पीटा.. एक आरोपी की जमकर धुनाई, दूसरे को कुछ दूरी पर पकड़ा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़