भारत गोयल
जहांगीराबाद: ‘खबर बुलंदशहर’ न्यूज पोर्टल में खबर प्रकाशित होने और छात्रों के दवाब के बाद अधिक फीस वसूली के मामले जनता इंटर कॉलेज प्रबंधन पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया है। शनिवार को स्कूल के गेट पर दर्जनों छात्रों ने नारेबाजी कर हंगामा किया। वहीं खुद स्कूल के प्रधानाचार्य ने माना है कि छात्रों से अधिक फीस वसूली जा रही है। विशेष बात यह है कि छात्र भी अधिक फीस वसूली का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं। शनिवार को कुछ छात्र नेताओं ने स्कूल प्रिंसिपल सीपी अग्रवाल से मुलाकात की। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन मनमाने ढंग से फीस वसूल रहा है, जिससे गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है। यदि स्कूल प्रबंधन ने रवैया नहीं बदला तो आन्दोलन होगा।
खबर बुलंदशहर ने उठाइ छात्रों की आवाज, मूल खबर यहां पढ़े: विवादों में जहांगीरबाद का जनता इंटर कॉलेज: 821 रुपये की फीस, 4800 रुपये मांगे, छात्रों का आरोप- स्कूल से नाम काटकर भगाया, डीएम से शिकायत.. प्रिंसिपल ने कहा नियमानुसार हो रही फीस वसूली
प्रधानाचार्य ने मानी अधिक फीस वसूली की बात
प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने स्वीकार किया कि कुछ छात्रों से अधिक फीस ली गई है। इसे उन्होंने “सहयोग राशि” करार दिया। उन्होंने कहा, “कुछ छात्र अधिक फीस देते हैं, जबकि कुछ को स्कूल मुफ्त किताबें देता है। हम इसी से बैलेंस बनाते हैं।” अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का सालाना बिजली बिल 10 लाख रुपये है, जबकि सरकारी फंड मात्र 25 हजार रुपये मिलता है। उन्होंने दावा किया कि स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं इसी “सहयोग राशि” से संचालित होती हैं।
प्रधानाचार्य की सुनिए, वीडियो
छात्रों का गुस्सा, धरने की चेतावनी
छात्रों का नेतृत्व कर रहे गप्पी पंडित ने कहा, “स्कूल में मनमानी फीस वसूली जा रही है। किसी से 4800 तो किसी से 5100 रुपये लिए गए। गरीब परिवारों के बच्चे इतना पैसा कहां से लाएंगे?” उन्होंने बताया कि स्कूल ने अधिक वसूली गई फीस वापस करने का आश्वासन दिया है। अगर मंगलवार की बैठक में छात्र हित में फैसला नहीं हुआ, तो स्कूल के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
छात्र नेताओं ने कहा, अधिक वसूली नहीं रुकी तो होगा आंदोलन, देखें वीडियो
अभिभावकों और छात्रों के साथ होगी मीटिंग
विरोध में नारेबाजी करते छात्र, देखें वीडियो
प्रधानाचार्य ने बताया कि सोमवार को अभिभावक संघ के साथ बैठक होगी, जिसमें फीस वृद्धि और वापसी पर चर्चा होगी। इसके बाद मंगलवार को छात्रों के प्रतिनिधियों से वार्ता होगी। उन्होंने कुछ “अराजक तत्वों” पर माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया।
जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति
छात्रों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट का इंतजार सभी को है, जो इस विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर श्मशान कांड: BJP नेता राहुल बाल्मीकि को पार्टी से निकाला, पहले दिल्ली भागा, अब मुंबई फरार होने की चर्चा
ये खबर भी पढ़े:‘खबर बुलंदशहर’ की खबर का असर: श्मशान घाट में रंगरलियां मनाने वाला भाजपा नेता फरार