जहांगीराबाद। रविवार की रात लाल कुआं स्थित राधा कृष्ण शीश महल मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन भव्य और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन मनाए गए इस उत्सव में नगर के सैकड़ों भक्तों ने भजनों की मधुर स्वरलहरियों और उत्साहपूर्ण माहौल में डूबकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुविन भारद्वाज ने दीप प्रज्वलन के साथ उत्सव का शुभारंभ किया, जिनका आयोजक मंडल ने माला और पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।
जहांगीराबाद में कार्यक्रम का आयोजन, पहला वीडियो देखें
जहांगीराबाद में कार्यक्रम का आयोजन, दूसरा वीडियो देखें
जहांगीराबाद में कार्यक्रम का आयोजन, तीसरा वीडियो देखें
सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम सोनी, मोनू गर्ग, पीयूष गर्ग, और खुर्जा से पधारे ध्रुव लाड़ला व नीरव शर्मा ने अपनी भजन प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। सुमित गोयल के “मोहे नंद घर ले चलो” और “कांसे का थाल बजाओ मेरी बहना” जैसे भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं ध्रुव लाड़ला की “करुणामयी, कृपामयी मेरी दयामयी राधे” ने सभी के हृदय को छू लिया। मंदिर परिसर भक्तों के नृत्य और भक्ति भाव से गूंज उठा। इस अवसर पर सुमित गोयल ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में सभी को बधाई दी और बच्चों व भक्तों के बीच खिलौने बांटकर उत्सव को और यादगार बनाया। आयोजन की सफलता में प्रथम कंसल, टिप्पन वर्मा, सूर्यप्रकाश बंसल, विनय अग्रवाल, अजय बंसल, मोहित गर्ग, यशु गोयल, अंकुर अग्रवाल, आयुष बंसल, हिमांशु गर्ग, शिवम वर्मा, अंकुर वर्मा, माधव गोयल और वेदांश गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह मनाया जा रहा कारण