Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद पुलिस की सफलता, 10 वारंटियों को दबोचा

जहांगीराबाद: कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि बुलंदशहर के विभिन्न न्यायालयों में लंबित मुकदमों में फरार चल रहे इन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए वारंटियों में शौकीन (चचरई), सचिन (जहाँगीराबाद), तलवेंद्र सरदार और विकास (सलगवां), समय सिंह और सुरेंद्र सिंह (जसैर), महेंद्र (पूठा), गोल्डी (बुढ़ाना), सरताज (किशनपुर) और अनुज राघव (टिटौटा) शामिल हैं। सभी का चालान कर दिया गया है।इस सफल ऑपरेशन में सब इंस्पेक्टर नितिन जावला, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, विशाल चौधरी, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार और कांस्टेबल अंकित कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़े: नरौरा में 87 हज़ार के नकली नोटों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार, बरामद की सभी करेंसी 200-200 रुपये की

ये खबर भी पढ़े:पूर्व प्रधान संजय हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध होने की वजह से कराई हत्या

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़