Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद शराब ठेका चोरी का एक सप्ताह बाद खुलासा, तीन आरोपी हिरासत में, 46 पेटी बरामद

भारत गोयल
जहांगीराबाद: बुद्ध की पैठ चौराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके से एक सप्ताह पहले हुई चोरी का खुलासा लगभग हो गया है। चोर देशी शराब की दुकान से 76 पेटी शराब, 5000 रुपये नकद, और सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़कर ले गए थे। एक सप्ताह तक मुकदमा दर्ज न होने के कारण पुलिस पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 46 पेटी शराब बरामद की।

जहांगीराबाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी,वीडियो

क्या है मामला?
घटना एक सप्ताह पहले की है, जब चोरों ने बुद्ध की पैठ चौराहे पर चड्ढा ग्रुप की देशी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की 76 पेटी शराब, 5000 रुपये नकद, और पकड़े जाने से बचने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ लिया। सुबह दुकान खोलने पर सेल्समैन बबलू कुमार को चोरी का पता चला, जिन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

ये खबर भी पढ़कर देखें: बुलंदशहर, खुर्जा, डिबाई, सिकन्द्राबाद में यहां- यहां 2 से 20% तक महंगी हो जाएंगी जमीनें, खाका तैयार, 21 जुलाई तक मांगी गईं आपत्तियां

पुलिस की सुस्ती पर सवाल
चोरी की सूचना के बावजूद जहांगीराबाद पुलिस ने एक सप्ताह तक मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। मामला एसएसपी दिनेश कुमार सिंह तक पहुंचा, जिनके सख्त निर्देश के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा। आखिरकार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

76 में से 30 पेटी बेची, 46 बरामद
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। फुटेज में चोरों की गतिविधियां अलीगढ़ से एटा की ओर जाते हुए देखी गईं। इसके आधार पर पुलिस ने एटा और कासगंज से तीन लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि उन्होंने 76 में से 30 पेटी शराब बेच दी थी, जबकि 46 पेटी पुलिस ने मौके से बरामद कर ली। इसके अलावा पुलिस को घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी और तीन तमंचे भी बरामद हुए हैं।

ये आरोपी किए गिरफ्तार
पुलिस ने अनूप पुत्र चरण सिंह निवासी मौहल्ला रिवाड़ी थाना कोतवाली नगर जिला एटा, सतीश पुत्र तेज सिंह निवासी किनावा जिला कासगंज, लालू उर्फ राहुल पुत्र बंगाली निवासी धुमरी जिला एटा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीयूवी कार और तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़े:मूसलाधार बारिश से प्राचीन मंदिर में भरा बारिश का गंदा पानी, नगरपालिका की लापरवाही से लोगों में आक्रोश

ये खबर भी पढ़े:महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी मामले में दोनों सिपाही निलंबित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़