Khabar Bulandshahr

व्यापारी नेता नीरज पहाड़ी का निधन, नगर में शोक की लहर

जहांगीराबाद। नगर में व्यापारियों की आवाज़ बने जहाँगीराबाद निवासी व्यापारी नेता नीरज पहाड़ी का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शनिवार की शाम साढ़े 8 बजे उन्होंने अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। उनके निधन से व्यापारी जगत सहित पूरे नगर में शोक की लहर है। नीरज पहाड़ी पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर पाकर विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया। नीरज कारोबारी थे। वह राजनीतिक तौर पर सक्रिय थे। परिजनों ने जानकारी देते हुए बतया की रविवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार अनूपशहर के मस्तराम घाट पर किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े:टकराव बढ़ा या बैकफुट पर आने की स्थिति में जेई संघ, फेशियल अटेंडेंस की मांग पर झुका.. चीफ इंजीनियर ने कहा कि मनमानी बर्दाश्त नहीं, लिखकर देने में अवर अभियंताओं को दिक्क्त क्या? जेई संघ भी आरपार के मूंड में

ये खबर भी पढ़े:खबर का असर: नवदुर्गा नर्सिंग होम में लापरवाही से प्रसूता की मौत, सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल सील.. जहांगीरबाद सीएचसी प्रभारी ने की कार्रवाई

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़