जहांगीरबाद (बुलंदशहर): कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को जहाँगीराबाद के गांधी चौक स्थित कान्हा पनीर भंडार पर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मुनेंद्र सिंह राणा ने छापेमारी कर पनीर के सैंपल लिए। इस कार्रवाई से पनीर विक्रेताओं और अन्य खाद्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
ये खबर पढ़कर देखें:‘खबर बुलंदशहर’ फॉलोअप: 5 रुपए का निगला सिक्का, दिल्ली में इलाज के बाद सुधरी बच्चे की हालत
जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में जिले भर में मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन पहले खुर्जा और बुलंदशहर में पनीर, दाल, लस्सी और दही के सैंपल लिए गए थे। इसी कड़ी में जहाँगीराबाद में कान्हा पनीर भंडार पर छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मुनेंद्र सिंह राणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर जिला अस्पताल: इमरजेंसी में न तो ईएमओ, ना ही फार्मासिस्ट, कर्मचारी भी गायब, स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज, वीडियो वायरल