भारत गोयल
जहांगीराबाद: कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अम्बरीश वर्मा की ज्वैलरी शॉप पर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात शख्स ने बेटी के कान छिदवाने का बहाना बनाकर दुकान से हजारों रुपये के गहने चुरा लिए और फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

जांच करते जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी, फ़ोटो
कांग्रेस नेता अम्बरीश वर्मा की बाइट, वीडियो देखें
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 11:45 बजे गांधी चौक स्थित अम्बरीश वर्मा की ज्वैलरी शॉप पर एक शख्स पहुंचा। उसने अपनी दो बेटियों के कान छिदवाने की बात कही। दुकानदार द्वारा कान छेदने से मना करने पर उसने ग्राहक बनकर कानों के कुंडल दिखाने की मांग की। कुछ देर कुंडल देखने के बाद उसने गहने पसंद न आने का बहाना बनाकर दुकान छोड़ दी। सामान संभालते समय अम्बरीश वर्मा को पता चला कि एक जोड़ी कुंडल और चार बालियां गायब हैं। आनन-फानन में अम्बरीष के बेटे पीयूष वर्मा ने ठग को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बाइक पर पहले से इंतजार कर रहे साथी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। पीयूष वर्मा ने अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में दलित युवक पर जानलेवा हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज