Khabar Bulandshahr

बझेड़ा में गौवंश ट्रकों को रोकने के मामले में पुलिस की कार्रवाई, चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भारत गोयल
जहांगीराबाद: रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा में गौवंशों से भरे दो ट्रकों को रोककर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। हलका इंचार्ज सुरेश बाबू ने हिंदूवादी संगठन के दो कार्यकर्ताओं सहित यतेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और रवि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी शांति भंग करने का मामला दर्ज कर चालान किया गया है।

इस घटना की मूल खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद में गौवंश ले जा रहे ट्रकों को रोककर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.. एसपी देहात थाने पर डटे

दरअसल, डिबाई थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद कसेर से छुट्टा गौवंशों को लखावटी स्थित गौशाला ले जा रहे दो ट्रकों को बझेड़ा में हिंदूवादी संगठनों ने रोककर हंगामा शुरू कर दिया था। सूचना मिलते ही सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह, कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसडीएम अनूपशहर और चार थानों की पुलिस भी मौके पर तैनात की गई। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को सुरक्षित निकाला और माहौल शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान यतेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और रवि को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने चारों नामजद और 25-30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद दुष्यंत चौधरी हत्याकांड: पहला फायर मिस हुआ.. दूसरी गोली पेट में मारी, जब भी नहीं मरा तो कनपटी पर गोली मार कर की हत्या.. सुपारी के 10 हजार दिए एडवांस

ये भी पढ़े:अहार, अनूपशहर, नरौरा में गंगा का रौद्र रूप: घर, मंदिर-धर्मशालाएं डूबीं, फसलें बर्बाद.. पेड़ भी टूटकर बहे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़