Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर- गाजियाबाद के डीजे ने हरिद्वार में काटा बवाल, हुए अश्लील इशारे, जमीन पर गिरकर दारोगा घायल, किन्नर समेत चार गिरफ्तार

बुलंदशहर(हरिद्वार): नारसन कस्बे में कांवड़ यात्रा के दौरान बुधवार देर रात डीजे प्रतिस्पर्धा ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। बुलंदशहर और गाजियाबाद के डीजे समूहों के बीच सड़क पर चल रही जोरदार टक्कर ने माहौल को गर्म कर दिया। अश्लील इशारों और आपत्तिजनक टिप्पणियों ने मामला बिगाड़ दिया, जिससे सड़क पर जाम लगा। एक दारोगा भी जमीन पर गिरकर घायल हो गया।

ये था मामला
मोहम्मदपुर जटगांव में सड़क किनारे बुलंदशहर के डीजे राजपूत और गाजियाबाद के गोस्वामी डीजे सिहानी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही थी। गोस्वामी डीजे पर सवार एक यात्री ने न केवल अश्लील इशारे किए, बल्कि माइक पर अभद्र टिप्पणियां भी कीं। इससे मौके पर तनाव बढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन डीजे समूह ने पुलिस की बात अनसुनी कर दी।

ये खबर भी पढ़कर देखें: परम डेयरी भूमि विवाद सुलझाने बुलंदशहर पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, बंद कमरे में चल रही उच्चस्तरीय बैठक, हर बिंदू की हो रही समीक्षा

किन्नर और उसके साथियों ने की अभद्रता
बात बढ़ने पर एक किन्नर और उसके साथियों ने पुलिस से अभद्रता की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस अफरा-तफरी में एक दारोगा गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किन्नर नेहा, कुशल कुमार, हिमांशु और संगम (सभी नूरनगर, सिहानी, गाजियाबाद के निवासी) को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

दूसरा डीजे मौके से फरार
विवाद बढ़ता देख और पुलिस की लाठियां चलते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान दूसरा डीजे और उसमें शामिल कुछ युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, लेकिन इस घटना ने कांवड़ यात्रा की शांति को भंग कर दिया।

ये खबर भी पढ़े:डिबाई के जंगल में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

ये खबर भी पढ़े:अनूपशहर में ”विकास की औद्योगिक क्रांति”: हरियाणा टेक्सटाइल का 2000 करोड़ का निवेश, 40,000 रोजगार के अवसर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़