बुलंदशहर/गुलावठी: विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर बुलंदशहर के एक युवक से 5.7 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव छपरावत निवासी अभितोष कुमार शर्मा को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का लालच देकर मुंबई की एक फर्जी कंपनी ने अपने जाल में फंसाया। ठगों ने फर्जी वीजा, डीजी शिपिंग अप्रूवल लेटर और हवाई टिकट देकर युवक को झांसा दिया। जब अभितोष एयरपोर्ट पहुंचा तो टिकट फर्जी निकला, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ।
मुंबई की फर्म ने बुना ठगी का जाल
अभितोष कुमार शर्मा की मुंबई की अर्पणा शिपिंग कंसलटेंसी के मालिक दिव्यांश श्रीवास्तव से नौकरी के लिए बातचीत हुई। फर्म ने अभितोष को मुंबई बुलाया और नौकरी का भरोसा दिलाने के लिए एक एग्रीमेंट लेटर, वीजा, डीजी शिपिंग अप्रूवल लेटर और हवाई टिकट सौंपे। भरोसे में आकर अभितोष ने अलग-अलग तारीखों में फर्म के खाते में 5 लाख 70 हजार रुपये जमा कर दिए। विदेश में नौकरी की उम्मीद में उत्साहित अभितोष ने इन दस्तावेजों को सच मान लिया।
एयरपोर्ट पर टूटा सपना, फर्जी निकला टिकट
नौकरी की खुशी में अभितोष दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, लेकिन वहां टिकट के वेरीफिकेशन में फर्जीवाड़ा सामने आया। टिकट अमान्य होने के कारण अभितोष को खाली हाथ लौटना पड़ा। फर्म से संपर्क करने पर आरोपी टालमटोल करते रहे और न तो पैसा लौटाया गया और न ही नौकरी मिली। ठगी का शिकार हुए अभितोष और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा।
एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
अभितोष के पिता राजकुमार शर्मा ने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश प्रताप सिंह से इस ठगी की शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर गुलावठी पुलिस ने अर्पणा शिपिंग कंसलटेंसी के मालिक दिव्यांश श्रीवास्तव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 336(3) और 340(2) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: कैब ड्राइवर की हत्या का खुलासा: कार लूट की… और कर दिया मर्डर