Khabar Bulandshahr

गुलावठी के पीएम श्री स्कूल में फावड़े से मैदान खोद रहे छात्र, वीडियो वायरल, अफसर- शिक्षकों पर सवाल

गुलावठी: पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय (टाउन स्कूल) में बच्चों से फावड़ा चलवाकर खुदाई और सफाई करवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जहां शिक्षकों को बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं वीडियो में बच्चे पढ़ाई के बजाय मजदूरी करते नजर आ रहे हैं।

फावड़े से मैदान खोदते स्कूली बच्चों का वीडियो

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में स्कूल के कुछ छात्र फावड़ा और अन्य औजारों से स्कूल परिसर में खुदाई और सफाई करते दिख रहे हैं, जबकि शिक्षक कथित तौर पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य गुलावठी के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई है।

वीडियो देखें

शिक्षा दे रहे या मजदूरी सिखा रहे?
वीडियो ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों को किताबों और पढ़ाई के बजाय फावड़ा थमाया जा रहा है, जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अफ़सर – शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़े:मच्छरों को मारने के लिए दवा छिड़की, बाद में शराब पीकर खाट पर लेटे, एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, ग्राम प्रधान पर एक्सपायरी दवा का आरोप लगा… गांव में हंगामा

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में बिजली चोरी के लिए कटिया डालने का विवाद खूनी संघर्ष में बदला, तीन महिलाएं घायल, गांव में तनाव

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़