Khabar Bulandshahr

गुलावठी में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस-नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई… वसूला 15-15 हजार जुर्माना

गुलावठी: शहर में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सैदपुर रोड और हाईवे पर चलाए गए अभियान में अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 15,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया और नाले-नालियों तथा फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों का सामान जब्त किया गया। गुलावठी कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान में करीब 50 लोगों को नगर पालिका द्वारा जुर्माने का नोटिस भेजने की तैयारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब हर हफ्ते ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चलाया जाएगा, ताकि फुटपाथ और नाले-नालियों को पूरी तरह खाली कराया जा सके। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी दुकानें नाले-नालियों से पीछे हटाकर लगाएं।

मुख्य बाजार में अगली कार्रवाई
टीम ने अगली कार्रवाई के लिए मेन बाजार को चुना है, जहां बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की समस्या है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द ही मेन बाजार को भी अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़े:खुर्जा में सड़क खोदने से ग्रामीणों का संपर्क टूटा, किसानों का जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन.. अनूपशहर के किसान भी मांगों को लेकर 40 किलोमीटर कूच करेंगे

ये भी पढ़े:गुलावठी में महिला से लूटे गहने और नकदी.. आरोपी फरार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़