Khabar Bulandshahr

कांवड़ यात्रा के लिए गुलावठी में कड़ी सुरक्षा, 110 सीसीटीवी और 120 पुलिसकर्मी तैनात, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कप्तान सख्त

बुलंदशहर: गुलावठी क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पूरे क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा गया है। क्षेत्र को 110 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। इन कैमरों को 30 मोबाइल डिवाइस से जोड़ा गया है, और कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कप्तान दिनेश कुमार सिंह सख्त हैं। उन्होंने अधीनस्थों से साफ कहा है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी

प्रशासन ने लिया जायजा, 120 पुलिसकर्मी तैनात
मंगलवार को एसडीएम दिनेश चंद और सीओ भास्कर मिश्रा ने गुलावठी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यात्रा की सुरक्षा के लिए 120 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो दिन-रात क्षेत्र में गश्त करेंगे। कांवड़ शिविरों के लिए अब तक 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं, और कई शिविर पहले से ही शुरू हो चुके हैं।

नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम दिनेश चंद ने साफ चेतावनी दी है कि कांवड़ यात्रा के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 21 से 23 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की कार्रवाई, जेसीबी सीज, चालक पकड़ा

ये खबर भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित, दी जा रही ताबड़तोड़ दबिश, 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़