गुलावठी: नगर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा घटना रामनगर मुहल्ले की है, जहां एक बंदर ने कर्णपुरी निवासी उषा देवी के हाथ से 18 हजार रुपये से भरा पर्स झपट लिया। उषा अहमदानगर गांव से अपने घर लौट रही थीं, तभी यह घटनाक्रम हुआ। बंदर ने पर्स छीनकर भागने की कोशिश की। उषा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद को दौड़े। बंदर ने पर्स को फाड़ दिया और पैसे बिखेर दिए।
ये खबर भी पढ़कर देखें: अनूपशहर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
स्थानीय लोगों की तत्परता से 18 हजार में से 14 हजार रुपये तो वापस मिल गए, लेकिन 4 हजार रुपये गायब हो गए। यह घटना केवल पर्स छीनने तक सीमित नहीं है। बंदरों और आवारा कुत्तों के हमले नगर में आम हो गए हैं। देवलोक कॉलोनी के संकटमोचन हनुमान मंदिर में पुजारी पंडित देवदत्त कौशिक पर बंदरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं, शराफतुल्ला मुहल्ले में नीरज बंसल को एक कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-रेबीज वैक्सीन लेनी पड़ी।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में ड्रोन उड़ने की अफवाहों का दौर.. न ड्रोन मिल रहा और न उसका छोर.. औरंगाबाद में युवक को नंगा कर पीटा
ये खबर भी पढ़े: पुलिस ट्रेनिंग अवधि में आरक्षी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.. जहरीला पदार्थ खाने की जताई जा रही आशंका