बुलंदशहर: सावन मास के पवित्र अवसर पर कावड़ यात्रा के दौरान बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में शराब बिक्री का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठेके के बराबर में चल रही एक कैंटीन में निर्धारित समय से पहले सुबह-सुबह शराब बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि 75 रुपये कीमत वाला देसी शराब का पव्वा 100 रुपये में बेचा जा रहा है।
शराब बिक्री का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो ने खोली पोल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुलावठी थाने के सामने शराब ठेके के पास स्थित कैंटीन में सुबह के समय शराब की बिक्री हो रही है। कैंटीन में शराब बेचने का यह कृत्य न केवल आबकारी विभाग के नियमों की अवहेलना है, बल्कि सावन के पवित्र माह में कावड़ मार्ग पर ऐसी गतिविधियां भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कैंटीन नियमित रूप से निर्धारित समय से पहले शराब बेच रही है, और इसमें प्रशासन की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
नियमों की अनदेखी, काला बाजारी का आरोप
आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार, शराब ठेकों को सुबह 10 बजे से पहले खोलना और शराब बेचना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, कैंटीन में सुबह के समय शराब बेची जा रही है, वह भी निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर। वीडियो में दावा किया गया है कि 75 रुपये का देसी शराब का पव्वा 100 रुपये में बेचा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ने: सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतारें
ये खबर भी पढ़े: सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतारें