Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में पुलिस का एक्शन: 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, गुलावठी डकैती के दो और बदमाश धराए

बुलंदशहर: जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। बीते 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़ में गुलावठी में 5 जुलाई को हुई डकैती के दो और शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। चोला पुलिस ने कंकरखेड़ा निवासी अलीजान और उसके साथी रईस को घेराबंदी के बाद धर दबोचा। इस दौरान अलीजान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

सीओ भास्कर मिश्र की बाइट सुनिए

गुलावठी डकैती में पकड़े गए पहले दो डकैतों की खबर यहां पढ़े: गुलावठी में डकैती डालने वाले दो डकैत गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भी धर दबोचा.. 5 अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश तेज

पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों ने गुलावठी की एक अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विद्युत ट्रांसफार्मर से चुराए गए तार, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए।

पकड़ा गया आरोपी, वीडियो

यह कार्रवाई गुलावठी पुलिस की एक दिन पहले हुई मुठभेड़ की कड़ी है, जिसमें इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। सिकन्द्राबाद सीओ भास्कर मिश्र ने बताया कि यह गिरोह संगठित अपराधों में लिप्त था और क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

ये खबर भी पढ़े: गुलावठी में बंदर ने महिला से नोटों से भरा पर्स छीना, पर्स में थे 18 हजार रुपये, 4 हजार सड़क पर उड़ा दिए

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में ड्रोन उड़ने की अफवाहों का दौर.. न ड्रोन मिल रहा और न उसका छोर.. औरंगाबाद में युवक को नंगा कर पीटा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़