Khabar Bulandshahr

तेवतिया सिटी डकैती कांड: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें गठित, एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू

गुलावठी: तेवतिया सिटी फेस-2 में रविवार रात हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम किसौली निवासी सुनील कुमार पुत्र गजै सिंह की शिकायत पर गुलावठी थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

क्या हुआ था?
सुनील कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी कॉलोनी तेवतिया सिटी फेस-2, जो हाईवे बाईपास पर स्थित है। कॉलोनी दो चौकीदार रजनीश और सुंदर तैनात थे। रविवार रात चार अज्ञात बदमाशों ने कॉलोनी में घुसकर चौकीदारों के साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को कमरे में बंद कर दिया और उनके मोबाइल फोन, 1 लाख 15 हजार रुपये नकद, ट्रांसफॉर्मर का सामान, सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लूट लिया।

गुलावठी डकैती की मूलखबर यहां पढ़िए:गुलावठी में पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर 1.15 लाख की डकैती, गार्ड्स को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद किया, 4 घंटे तक करते रहे लूटपाट

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गुलावठी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया और सुनील कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट, मारपीट और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। गुलावठी थाना प्रभारी ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

कॉलोनी में दहशत
इस घटना के बाद तेवतिया सिटी फेस-2 और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। कॉलोनी के निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की माँग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातों से उनकी सुरक्षा को खतरा है।

ये खबर भी पढ़े: मूसलाधार बारिश से 200 गांवों की बिजली गुल, बिजलीकर्मियों की हड़ताल ने भी बढ़ाया संकट, शहर से लेकर गांव तक सब परेशान

ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद के आदित्य वार्ष्णेय ने सीए परीक्षा में हासिल किया बुलंदशहर में दूसरा स्थान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़