Khabar Bulandshahr

नया मुकदमा दर्ज: स्क्रैप माफिया रवि काना व 22 अन्य पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, सामूहिक दुष्कर्म से लेकर अवैध वसूली तक के गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा:स्क्रैप माफिया रवि काना व 22 अन्य पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, सामूहिक दुष्कर्म से लेकर अवैध वसूली तक के गंभीर आरोप वाली पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके 22 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराध की दुनिया में सनसनी मचा दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने दादूपुर गांव (थाना दनकौर) निवासी रवि काना को गैंग का सरगना बताते हुए उसके गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है। इस गिरोह में बिल्डर, स्क्रैप कारोबारी, महिलाएं और दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर व गाजियाबाद के लोग शामिल हैं, जो भय और दबाव बनाकर अवैध कमाई करते थे।

गिरोह की काली करतूतें
पुलिस के अनुसार, रवि काना का गिरोह कंपनियों से डर और दबाव बनाकर स्क्रैप खरीद के ठेके हासिल करता था और फिर उसका गलत तरीके से दोहन कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करता था। इस काले धन को बिल्डर देव शर्मा अपने प्रोजेक्ट्स में लगाकर सफेद करने का काम करता था। गिरोह के प्रमुख सदस्यों में पंकज पाराशर, सूरज, राजेंद्र, महकार सिंह, फिरोज खान, अवधेश सिसोदिया, देव शर्मा, हरवीर सिंह, विवेक कुमार, बबिता, विकास नागर, अनिल उर्फ मिन्टू नागर, शमशीर हसन, पूनम, अवध उर्फ बिहारी, राजकुमार नागर, आजाद नागर, तरुण छोकर, काजल झा, मधु नागर, महकी और विकास कुमार शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या की कोशिश, दुष्कर्म, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, धमकी, रंगदारी और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला
रवि काना और उसके साथियों राजकुमार, महकी, आजाद व विकास के खिलाफ सेक्टर-39 कोतवाली में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पीड़िता का आरोप है कि रवि काना और उसके साथियों ने नौकरी का लालच देकर उसे जीआईपी मॉल की पार्किंग में बुलाया और वहां सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रवि काना को थाईलैंड से लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। पिछले साल उसे नोएडा जेल से बांदा जेल स्थानांतरित किया गया था, क्योंकि नोएडा जेल में गैंगवार की आशंका थी। रवि काना पर बिसरख सहित कई थानों में अवैध वसूली के मामले भी दर्ज हैं।

कसा पुलिस का शिकंजा
सामूहिक दुष्कर्म के मामले के बाद नोएडा पुलिस ने रवि काना और उसके गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीटा-2 कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज ताजा मुकदमे से गिरोह के सदस्यों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह की अवैध गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़े: जहांगीरबाद में पनीर विक्रेता की दुकान पर खाद्य विभाग की छापेमारी, सैंपल लिए, मिलावटखोरों में हड़कंप

ये खबर भी पढ़े:सिकंदराबाद में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 19 उपभोक्ताओं पर मुकदमा, 42 किलोवाट से अधिक का अवैध भार पकड़ा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़