Khabar Bulandshahr

चोला में डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला.. खुर्जा में महिला को बंदर ने काटा

बुलंदशहर: जिले में जंगली और आवारा जानवरों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोला क्षेत्र के एक गांव में डिलीवरी बॉय पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं खुर्जा में एक बुजुर्ग महिला बंदर के हमले का शिकार बनीं। सोमवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में कुत्तों, बंदरों और अन्य जानवरों के काटने से घायल छह लोगों को एंटी-रेबीज सीरम (एआरएस) और 166 लोगों को एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाई गई।नगर के आवास विकास द्वितीय निवासी मोहित (29) एक कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं।

उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को वह सलेमपुर जाट गांव में डिलीवरी देने गए थे। वहां अचानक कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। कुत्तों ने उनके दोनों पैरों पर घुटनों के ऊपर चार-पांच जगह गहरे जख्म किए। गंभीर चोटों के चलते सोमवार को चिकित्सक की सलाह पर मोहित को जिला चिकित्सालय में एआरएस लगवाना पड़ा।इसी तरह, खुर्जा सिटी स्टेशन निवासी गायत्री (55) पर रविवार शाम उनके घर के दरवाजे पर खड़े होने के दौरान एक बंदर ने हमला कर दिया। बंदर ने उनकी बाईं कोहनी को काट लिया, जिसके कारण उन्हें आठ टांके लगे। गायत्री ने पहले जटिया चिकित्सालय में एआरवी लगवाई और सोमवार को जिला चिकित्सालय में एआरएस लगवाया। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में सोमवार को अन्य घायलों में मैथना जगतपुर के दिनेश कुमार (50), सरदार नगर की तनीषा (6), खुर्जा के जगनेश (6) और गांव रौंडा के नंद किशोर (55) शामिल रहे, जिन्हें गहरे जख्मों के कारण एआरएस दी गई। इसके अलावा, कुत्तों, बंदरों, बिल्लियों और अन्य जंगली जानवरों के काटने से पीड़ित 166 लोगों को एआरवी की खुराक दी गई। इनमें 58 को पहली, 37 को दूसरी, 50 को तीसरी और 21 को चौथी डोज शामिल थी।

ये भी पढ़े: भूड़ चौराहे पर वाहन चालक ने हेड कांस्टेबल पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़े:डीएफओ ऑफिस के बाहर 10 फीट लंबा अजगर, वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़