Khabar Bulandshahr

विकास कार्यों का धन डकारा, डिबाई देहात ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

बुलंदशहर: गांव के विकास कार्यों में घोटाला करने के मामले में जांच में दोषी पाए जाने पर डीएम बुलंदशहर ने डिबाई देहात की ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। ग्राम सचिव पर पहले ही गाज गिर चुकी है। सचिव को निलंबित किया जा चुका है।
डिबाई देहात ग्राम पंचायत की प्रधान प्रेमवती और सचिव पर ग्रामीण शिवकुमार और नरेंद्र प्रताप समेत कई लोगों ने आरोप लगाया था कि प्रधान और सचिव ने विकास कार्यों में अनियमितता की है। सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर गबन किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर पूर्व में ही ग्राम सचिव इश्तियाक को निलंबित कर दिया गया था।

जांच में ये मिली अनियमितता
जांच में सामने आया कि ग्राम प्रधान के अभिलेखों पर अलग – अलग हस्ताक्षर किए गए हैं। सार्वजनिक शौचालय में भी घटिया किस्म की टाइल्स लगा दी। नाला निर्माण जगह जगह से टूटा हुआ मिला। प्राइमरी स्कूल के द्वार के निर्माण में भी गड़बड़ी मिली। सभी बिंदुओं को ध्यान में रख जांच में दोषी मिलने पर डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं।

इनकी सुनिए
डीपीआरओ, डॉ. प्रीतम सिंह का कहना है कि जांच में आरोप सही मिलने पर डिबाई देहात की ग्राम पंचायत के वित्तीय अधिकार सीज किए गए हैं। अग्रिम जांच के लिए समिति बना दी गई है। गांव में विकास कार्यों में किसी तरह की बाधा न आए। उसके सुचारू संचालन के लिए भी तीन सदस्य समिति बना दी है।

ये खबर भी पढ़े:ऑपरेशन ग्राम चौपाल: आईपीएस ऋजुल ने संभाली कमान, कहा- मिलजुलकर रहे सभी लोग, बना रहे भाईचारा

ये खबर भी पढ़े:वलीपुरा नहर पर हादसा, नहाते समय दो युवक डूबे, रेस्क्यू जारी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़