Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में ससुराल गए व्यक्ति के घर चोरी, 2 लाख के जेवर-नकदी उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बुलंदशहर: कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के धमेड़ा अड्डा, नई बस्ती, नया गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। घटना उस समय हुई, जब घर का मालिक अपनी ससुराल में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर से करीब 2 लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण और 35 हजार रुपये नकद चुरा लिए।

सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर(वीडियो)

पीड़ित आसिफ, पुत्र हप्पू खां ने बताया कि वह ससुराल गए थे। इसी वजह से घर पर कोई नहीं था। चोरों ने देर रात उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात चोर कैद हुए। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर सिर झुकाकर और सावधानी से आसिफ के घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आसिफ ने इस घटना की शिकायत कोतवाली नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े:कावड़ यात्रा: कावड़िए रहें सुरक्षित, खुर्जा में खम्भों पर लगाई जा रही पॉलीथिन

ये खबर भी पढ़े:स्याना के जवाहर गंज में कोबरा सांप निकला, वन विभाग ने रेस्क्यू कर दिलाई राहत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़