बुलंदशहर: चोला रेलवे स्टेशन पर हादसे में राजीव कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।
परिजनों की बाइट, वीडियो देखें
मृतक के रिश्तेदार राधेश्याम ने बताया कि राजीव अपने बच्चों के साथ फरुखाबाद से दिल्ली जा रहा था। राधेश्याम के अनुसार, चोला स्टेशन पर अचानक राजीव का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राजीव की पत्नी और बच्चे ट्रेन से घर पहुंच गए, जहां पत्नी ने इस हादसे की जानकारी परिजनों को दी। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।