बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के चोला रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दुखद हादसा सामने आया, जिसमें 50 वर्षीय गौरीशंकर की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब गौरीशंकर चोला स्टेशन से ट्रेन के जरिए अपने घर खुर्जा जा रहे थे।

गौरीशंकर रविवार सुबह चोला रेलवे स्टेशन पर थे। अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
ये खबर पढ़कर देखें:जहांगीरबाद में ई-रिक्शा चालक को पीटा, विरोध में चालकों का हंगामा, नई मंडी गेट पर लगाया जाम, लोग परेशान
सूचना मिलते ही चोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक गौरीशंकर के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
ये खबर भी पढ़े: नया मुकदमा दर्ज: स्क्रैप माफिया रवि काना व 22 अन्य पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, सामूहिक दुष्कर्म से लेकर अवैध वसूली तक के गंभीर आरोप
ये खबर भी पढ़े: सिकंदराबाद में पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल