बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर में रविवार रात दबंगों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। आरोप है कि इसी दौरान मौके पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने पुलिस की फैंटम बाइक से सरकारी वायरलेस सेट चुरा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
ककोड़ में लूटकांड का खुलासा, पुलिस और स्वाट टीम ने 3 लुटेरों को दबोचा, लूटी गई अर्टिगा कार बरामद
पुलिस वाहन चालक अंकुर चौहान ने दर्ज
शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे उप निरीक्षक रनवीर सिंह को सूचना मिली कि दाउदपुर गांव में फायरिंग हुई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां भारी भीड़ जमा थी। ग्रामीणों ने बताया कि फायरिंग में 13 वर्षीय लड़की, 10 वर्षीय लड़के और एक वृद्ध महिला घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बुलंदशहर ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण करवाकर स्वजनों को सौंप दिया गया।
वायरलेस सेट चोरी का आरोप
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। सोमवार सुबह 5:25 बजे अंकुर चौहान ने थाने की फैंटम बाइक को साफ करने के लिए पुराने थाने के पास खड़ा किया। साफ-सफाई के दौरान पता चला कि बाइक में लगा सरकारी वायरलेस सेट गायब है। पुलिस का मानना है कि भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने सेट चुरा लिया।
ये भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस की तिरंगा यात्रा, SSP बोले- “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”