बुलंदशहर: छतारी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 जुलाई 2025 को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
ये खबर भी पढ़कर देखें:सड़कों के गड्ढों पर विधायक का वादा, अफ़सरों ने नहीं भरे तो मैं खुद जेसीबी से भरूंगा गड्ढे’
गिरफ्तार युवक की पहचान बंटी सिंह (22), पुत्र महेश सिंह, निवासी खोड़ा, थाना सहपऊ, जिला हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे ग्राम लालगढ़ी की ओर से गौधा बम्बा के किनारे आम के बाग के पास दोपहर करीब 12:50 बजे पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा (पौनिया) 12 बोर और एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, उप-निरीक्षक रामकुमार राम, उप-निरीक्षक उदयवीर सिंह और आरक्षी मनोज कुमार शामिल रहे। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़े:नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण