बुलंदशहर: जिले की अलग अलग तहसील, कस्बे और गांवों में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन उड़ते हुए मिलने की खबरें तेजी से फैल रही है। विशेष बात यह है कि कुछ वायरल वीडियो के आधार पर ग्रामीण गांव में ड्रोन उड़ने और अनहोनी होने की आशंका जाहिर कर रहे है। लेकिन जब पुलिस जांच करने पहुंचती है तो उसे ड्रोन का कोई ओर-छोर नहीं मिलता। औरंगाबाद नगर के मोहल्ला शहीद गढ़ी में शुक्रवार रात काशीराम आवासों के ऊपर से तीन ड्रोन जैसी वस्तुएं उड़ती हुई दिखाई दीं। रात करीब 10 बजे बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे के पास स्थित इस मोहल्ले में ड्रोन की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग घरों से बाहर निकल आए। खबर बुलंदशहर न्यूज पोर्टल किसी ड्रोन के किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
युवक को नंगा कर पीटा
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने ड्रोन उड़ाने के शक में एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वायरल हो रहे एक वीडियो में भीड़ द्वारा युवक को नग्न अवस्था में ले जाते और डंडों से पीटने की बात करते देखा गया है। हालांकि, खबर बुलंदशहर न्यूज पोर्टल ने ड्रोन से संबंधित किसी तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना पर पहले फैंटम पुलिस और बाद में थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में युवक शराब के नशे में धुत पाया गया और वह हाईवे के किनारे घूम रहा था। पुलिस ने जांचकर उसे छोड़ दिया। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ड्रोन को लेकर अफवाहें फैल रही हैं, जिसके चलते स्थानीय लोग सतर्क हैं। इस घटना ने मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता, विजेताओं को सम्मानित किया गया
ये खबर भी पढ़े:पुलिस ट्रेनिंग अवधि में आरक्षी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.. जहरीला पदार्थ खाने की जताई जा रही आशंका