औरंगाबाद: थाना क्षेत्र के नगलाकरन गांव स्थित वीएस कॉलेज में डी फार्मा की परीक्षा न कराए जाने से नाराज छात्रों ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान हाईवोल्टेज हंगामा किया। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान एक छात्र ने थाना परिसर में आत्मदाह की कोशिश की और बाद में स्टेट हाईवे पर बैठकर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने का प्रयास किया।
विरोध करते छात्र, वीडियो
छात्रों का आरोप: धोखाधड़ी और फीस का गबन
डी फार्मा के छात्रों विकास, शिवम, मनीष, दीपचंद, दीपक, शुभम, राजकुमार, निर्भय पाल, लकी और शाकिर ने एसडीएम सदर दिनेश चंद को बताया कि कॉलेज प्रिंसिपल विजय गर्ग ने उन्हें किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिलाया, लेकिन दो साल तक लाखों रुपये की फीस वसूलने के बाद भी उनकी परीक्षा नहीं कराई गई। छात्रों का कहना है कि जब वे कॉलेज पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उन्हें भगा दिया। छात्रों ने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी ने पहले ही परीक्षा करा ली थी, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
ये खबर भी पढ़कर देखें:बुलंदशहर हाईडिल कॉलोनी में जेई संघ का प्रदर्शन: नारेबाजी कर किया अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव.. बुलंदशहर में गहरा सकता है बिजली संकट
एसडीएम का हस्तक्षेप, 10 अगस्त तक की मोहलत
एसडीएम दिनेश चंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रिंसिपल को थाने बुलाया। इस दौरान छात्रों और प्रिंसिपल के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। प्रिंसिपल विजय गर्ग ने दावा किया कि फीस उनके पास नहीं आई, जिसे छात्रों ने बारकोड के जरिए ट्रांसफर किए गए भुगतान का हवाला देकर खारिज कर दिया। एसडीएम ने प्रिंसिपल को सख्त निर्देश दिए कि 10 अगस्त तक छात्रों की परीक्षा कराई जाए, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। प्रिंसिपल ने इस पर सहमति जताई।
हंगामे के बीच आत्मदाह की कोशिश
प्रिंसिपल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई न होने से नाराज एक छात्र ने पहले थाना परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। इसके बाद वह स्टेट हाईवे पर जा बैठा और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने की कोशिश की। अन्य छात्रों ने तुरंत हस्तक्षेप कर बोतल फेंक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रिंसिपल का दावा
प्रिंसिपल विजय गर्ग ने कहा, “धर्मेंद्र को यूनिवर्सिटी भेजा गया है। पैसे मिलते ही छात्रों को लौटा दिए जाएंगे।”
एसडीएम का बयान
एसडीएम दिनेश चंद ने कहा, “प्रिंसिपल को 10 अगस्त तक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।”
ये खबर भी पढ़े:छतारी पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा के एनआरईसी डिग्री कॉलेज में ABVP के बैनर तले गरजे छात्र, किया जोरदार प्रदर्शन, मांगें पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी