Khabar Bulandshahr

औरंगाबाद के दौलताबाद में टोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या, कप्तान मौके पर पहुंचे, जांच के लिए कई टीमें गठित

बुलंदशहर (औरंगाबाद): थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद में शुक्रवार देर रात मामूली बात पर ही एक युवक का मर्डर कर दिया गया। मां का फोन आने पर दोस्त जितेंद्र के साथ घर लौट रहे संजय की रास्ते में दो युवकों को टोकने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और खोखा बरामद किया है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही कप्तान दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है।

एसएसपी दिनेश कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, सुनिए

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संजय गांव निवासी जितेंद्र के साथ अपने घर से करीब 400 मीटर दूर टहल रहे थे। संजय के पास मां का फोन आया तो वह जितेंद्र के साथ घर लौटने लगे। रास्ते में दो युवकों को घूमते देख संजय ने उन्हें टोका। आरोप है कि युवकों में से एक ने पिस्टल निकालकर संजय पर गोली चला दी। संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए।

मौके पर जांच करते एसएसपी दिनेश कुमार सिंह

एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “जांच में कई बातें विरोधाभासी लग रही हैं और तथ्यों पर संदेह है। कुछ लोगों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।”

ये खबर भी पढ़े:सिकंदराबाद वेस्ट मैनेजमेंट फैक्ट्री में आग से झुलसे चार कर्मियों की मौत, परिजनों में कोहराम

ये खबर भी पढ़े:जहांगीरबाद के भईपुर दोराहे स्थित नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन का आरोप, स्टाफ फरार, परिजनों का हंगामा… सीएचसी प्रभारी ने शुरू की जांच

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़