Khabar Bulandshahr

औरंगाबाद के पाली बेगपुर में देवी मंदिर से लौट रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, हमलावर फरार

औरंगाबाद: थाना क्षेत्र के गांव पाली बेगपुर में मंगलवार रात गांव के बाहर स्थित देवी मंदिर में आरती कर घर लौट रहे 22 वर्षीय लक्ष्मण शर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस हमले में लक्ष्मण के पेट में गोली लगी, जबकि एक गोली उनके बाएं हाथ को छूकर निकल गई। उनके साथ मौजूद अन्य युवक बाल-बाल बच गया। गंभीर हालत में लक्ष्मण को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

क्या हुआ घटनास्थल पर?
पाली बेगपुर निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र लक्ष्मण शर्मा मंदिर में आरती करने के बाद गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ रास्ते में खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे दो हमलावरों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रजवाना गांव के अफसार ने अपनी कार से घायल लक्ष्मण को तुरंत लखावटी सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ये खबर भी पढ़कर देखें: चीफ इंजीनियर- जेई संघ में बढ़ी रार, अब वेतन रोकने पर कर्मचारी संघर्ष समिति का पलटवार, बिजली जेई संघ अध्यक्ष ने चीफ अभियंता को लिखा पत्र, मन में पछतावा न रहे, मुझे जल्द जेल भेजें

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही औरंगाबाद थाना प्रभारी वरुण शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने लखावटी सीएचसी पहुंचकर घायल लक्ष्मण से घटना के बारे में पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “फिलहाल लक्ष्मण की किसी से रंजिश की जानकारी सामने नहीं आई है। जांच जारी है।

ग्रामीणों में ड्रोन चोरों का खौफ
गांव में चर्चा है कि यह हमला ड्रोन चोरों ने किया हो सकता है। पिछले तीन दिनों से गांव में ड्रोन चोरों की मौजूदगी की खबरें थीं, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ये खबर भी पढ़े: कनौना इंटर कॉलेज में फागिंग से करीब 80 छात्र हुए थे बीमार, 35 से अधिक मेरठ रेफर, कीटनाशक दुकान का लाइसेंस निलंबित, स्कूल में नहीं पढ़ने पहुंचा कोई छात्र, हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे शिक्षक

ये खबर भी पढ़े: पावर कॉरपोरेशन में तनाव: 84 जेई को कारण बताओ नोटिस, संगठन में आक्रोश

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़