Khabar Bulandshahr

पूर्व प्रधान संजय हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध होने की वजह से कराई हत्या

बुलंदशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद में शुक्रवार रात हुए पूर्व प्रधान संजय कुमार हत्याकांड का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्याकांड की परत दर परत खोलते हुए बताया कि हत्या की वजह मृतक संजय का आरोपी अमित की पत्नी से अवैध संबंध था।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद का बयान सुनिए, वीडियो

पुलिस जांच में सामने आया कि अमित ने बदला लेने की साजिश रची और अपने भतीजे विशाल व उसके साथी मुकुल के जरिए संजय की हत्या करवाई। हत्या के लिए पिस्टल और तमंचा भी अमित ने ही उपलब्ध कराया। तीन महीने पहले संजय ने अमित की पत्नी को अपने घर बुलाकर संबंध बनाए थे। इसकी जानकारी मिलने पर अमित आगबबूला हो गया। इसके बाद उसने हत्या की योजना बनाई।

इस घटना की मूल खबर यहां पढ़े:औरंगाबाद के दौलताबाद में टोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या, कप्तान मौके पर पहुंचे, जांच के लिए कई टीमें गठित

जानकारी के मुताबिक, अमित मृतक संजय की जमीन किराए पर लेकर फसल उगाता था। जैसे ही उसकी पत्नी से अवैध संबंधों की भनक लगी तो अमित ने सुनियोजित ढंग से विशाल और मुकुल को हत्या के लिए तैयार किया। शुक्रवार रात गांव दौलताबाद में संजय को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।स्वाट टीम और औरंगाबाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल और मुकुल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता अमित अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

ये खबर भी पढ़े: अनूपशहर में ट्रक ड्राइवर की वेल्डिंग के दौरान करंट लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

ये खबर भी पढ़े: नाम में गलती होने से बुलंदशहर के फील्ड अफसर ने 17 दिन अधिक सजा काटी, 5000 की घूसखोरी के केस में हुए थे गिरफ्तार..इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, यह स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़